टाइमकीपर को रिश्वत लेते दबोचा

दुकान में नल कनेक्शन देने मांगी थी घूस, लोकायुक्त की कार्यवाही

 

जबलपुर। लोकायुक्त ने नगर निगम गढ़ा जोन 1 के जलप्रदाय विभाग में पदस्थ टाइमकीपर को लोकायुक्त ने मेडिकल मेें 4,500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा। अचानक हुई कार्यवाही से हडक़ंप मच गया। रिश्वत दुकान के लिए जल कनेक्शन देने के एवज में मांगी गई थी। पकड़े गए रिश्वतखोर के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक अमर देव पिता रामाधार यादव 42 वर्ष निवासी न्यू शास्त्री नगर लम्हेटा घाट रोड जबलपुर ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को शिकायत देते हुए बताया कि आई सी एम आर रोड मेडिकल स्थित किराए की दुकान है। दुकान के लिए जल कनेक्शन के लिए जलप्रदाय विभाग, नगर निगम गढ़ा जोन 1 जबलपुर में आवेदन किया था उक्त जल कनेक्शन करने के एवज में विभाग में पदस्थ टाइम कीपर सत्येंद्र मिश्रा उर्फ बबलू द्वारा 4500 रिश्वत की मांग की गई है।

जाल बिछाकर धरदबोचा

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर रिश्वत की रकम के साथ अमर को भेजा। दुकान में जैसे ही 4500 की रिश्वत राशि टाइम कीपर सत्येन्द्र मिश्रा ने ली वैसे ही लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे,  इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, एवं 5 अन्य सदस्यों ने  रंगे हाथों धरदबोचा।

Next Post

रीवा का युवक इंदौर में महिला के साथ होटल में था, बजरंगियो ने कर दी धुनाई

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 25 जुलाई, रीवा का रहने वाला युवक इंदौर में एक महिला के साथ रंगरलिया मना रहा था. जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पकड़ कर धुनाई कर दी. एक होटल में शादीसुदा महिला के […]

You May Like