दतिया, 25 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवढ़ा में एक युवक अपने दोस्तों के साथ सिंध नदी में नहाने गया, जो नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसका आज सुबह तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन गोताखोरों की मदद से युवक की लगातार तलाश कर रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्वालियर के मुरार निवासी युवक अरविंद कल अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सेवढ़ा स्थित सिंध नदी में आया था, जहां वह नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन युवक की गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश कर रहा है, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका है। उसके साथ एक अन्य युवक भी बहा था, लेकिन वह किसी तरह से बाहर निकल आया