नई दिल्ली, (वार्ता) कांग्रेस ने गुरुवार को जयराम रमेश को संचार, प्रचार और मीडिया का नया प्रभारी नियुक्त किया है वह रणदीप सिंह सुरजेवाला का स्थान लेंगे।
उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है।
श्री रमेश सोशल और डिजिटल मीडिया के भी प्रभारी होंगे।
श्री सुरजेवाला ट्वीट कर श्री रमेश को बधाई दी जबकि श्री रमेश ने भी कहा कि सुरजेवाला ने उत्कृष्ट काम किया है।
श्री सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा कि श्री जयराम रमेश को राष्ट्रीय कांग्रेस में महासचिव, संचार, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी के लिए बधाई।उन्हें सभी सफलता और निरंतर समर्थन की शुभकामनाएं।
इसके जवाब में श्री रमेश ने कहा रणदीप आपने उत्कृष्ट काम किया है और आप का अनुसरण करना बहुत कठिन कार्य है।
इसके अलावा मैं आपके जूते में कदम नहीं रख सकता क्योंकि आपके जूते का आकार मेरे से बहुत बड़ा है।
आप संचार टीम का एक अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे।
सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी महासचिव बने रहेंगे।