सेना में था सिपाही, जम्मू कश्मीर के दुर्गमला कुपवाड़ा में था पदस्थ
छिंदवाड़ा. जिला मुख्यालय से मात्र सात किमी दूरी पर स्थित स्थत रोहनकलां ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरखेड़ा का रहने वाला भारत यदुवंशी देश की सेवा करते हुए कुर्बान हो गया . भारत यदुवंशी भारतीय सेना में सिपाही के पद पर दुर्गमला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में पदस्थ था. भारत पिता ओमप्रकाश यदुवंशी 30 वर्ष 15 जून की शाम चार बजे पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड ब्लास्ट में बलिदान हो गया. भारत के बलिदानी होने की सूचना बुधवार की शाम 6 बजे उसके छोटे भाई नारद रघुवंशी को भारतीय सेना की ओर से दी गई थी. नारद यदुवंशी भी भारतीय सेना में पुलवामा में पदस्थ है तथा छुट्टी में घर आए हुए है. बलिदानी भारत यदुवंशी सेना में 14 सितंबर 2015 को भर्ती हुआ था तथा वर्तमान में भारतीय थल सेना राष्ट्रीय राइफल्स 41 में पदस्थ था. अपने बेटे के बलिदान होने की खबर सुनने के बाद से परिवार शोक में डूबा हुआ है वहीं देश पर बलिदान होने पर परिवार व पूरा गांव फर्क महसूस कर रहा है. बलिदानी के भाई नाराद यदुवंशी ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा भारत यदुवंशी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को नागपुर लेकर पहुंचेगी जहां से सड़क मार्ग से छिंदवाड़ा लाया जाएगा. जिसके बाद शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा.