उलानबटोर, (वार्ता) मेजबान देश फ्रांस और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निमंत्रण पर मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना खुरेलसुख पत्नी लुवसंडोर बोलोर्टसेटसेग सहित पेरिस में 26 जुलाई से होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
मंगोलिया के राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
मंगोलिया की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के बयान के अनुसार ओलंपिक खेलों में 33 एथलीटों के नौ खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।