कलेक्टर ने विद्यालय पहुंच मध्यान्ह भोजन को परखा

कलेक्टर ने चितरंगी भ्रमण के दौरान विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 24 जुलाई। चितरंगी विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बसनिया एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने बुधवार की सुबह औचक निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन एवं पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश वितरण का जायजा लिया।

कलेक्टर ने अपने चितरंगी भ्रमण के दौरान प्राथमिक पाठशाला बसानिया एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरिहा का औचक रूप से निरीक्षण कर बच्चों से पाठ्य पुस्तक गणवेश वितरण सहित मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता अन्य की जानकारी लेने के साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापको कों निर्देश दिए कि बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन पौष्टिक एवं गुणवत्ता पूर्ण रहें। शिक्षक विद्यालयों में समय पर उपस्थित रह कर पठन-पाठान कराये। विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन बनने वाले समूहों की महिलाओं से मिलने वाले पारिश्रमिक की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मीनू दाल, चावल तथा सब्जी के गुणवत्ता की जॉच की तथा निर्देशित किया कि बच्चों को प्रति दिवस मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन देें।

Next Post

दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का बुधवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस प्रणाली का परीक्षण शाम चार बजे के करीब ओड़िशा स्थित चांदीपुर […]

You May Like