विभाग छिनने से नाराज मंत्री चौहान की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बुलाए जाने के बाद नाराजगी हुई दूर

भोपाल, 24 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान की स्वयं के पास से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय छिनने के बाद की नाराजगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बुलाए जाने के बाद दूर हो गई है।

वन और पर्यावरण विभाग वापस लिए जाने के बाद से नाराज चल रहे डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री श्री चौहान की नाराजगी दो दिन में ही दूर हो गयी। उन्होंने कल देर रात यहां मुख्यमंत्री निवास पर डॉ यादव से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे।

मंत्री श्री चौहान की मुख्यमंत्री, श्री शर्मा और श्री हितानंद के साथ मुलाकात का फोटो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें चारों नेता ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यूनीवार्ता से चर्चा में स्वीकार किया कि मंत्री श्री चौहान के मामले का पटाक्षेप हो गया और उनकी अब कोई नाराजगी नहीं है। यह पार्टी के अंदर का मामला था और सुलझा लिया गया है।

दरअसल कुछ माह पहले कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत को हाल ही में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके बाद रविवार को मुख्यमंत्री ने श्री चौहान से वन और पर्यावरण विभाग वापस लेेकर श्री रावत को सौंप दिए। श्री चौहान के पास केवल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग शेष रह गया। इस घटनाक्रम के बाद सोमवार को श्री चौहान ने मीडिया के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें विश्वास में लिए बगैर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने मंत्री पद छोडने के साथ ही कहा था कि वे अपनी पत्नी और रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद अनीता चौहान से भी त्यागपत्र दिलवाएंगे।

इस घटनाक्रम के बाद भाजपा संगठन और सरकार सक्रिय हुयी। दो दिनों के दौरान श्री चौहान की भाजपा नेताओं से मुलाकात हुयी और उन्हें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी तलब किया। इसके बाद वे कल देर रात यहां मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और उनकी नाराजगी दूर होने संबंधी खबरें सामने आयीं। श्री चौहान आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले से विधायक हैं।

Next Post

राहुल से मिले किसान नेताओं की उनकी आवाज उठाने का आग्रह

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज तमिलनाडु के कोयंबटूर के प्रवास के दौरान ‘इन्‍टरएक्टिव सेशन ऑन इन्‍वेस्‍टमेंट अर्पोच्‍यूनिटिज इन मध्‍यप्रदेश’ का उद्घाटन करेंगे। डॉ यादव शाम को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। […]

You May Like