125 एमएम एम्यूनिशन का स्वदेशी करण अभियान के तहत होगा उत्पादन

एमआईएल अध्यक्ष का आयुध निर्माणी खमरिया दौरा

 

जबलपुर। देबाशीष बैनर्जी, एमआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, के साथ प्रकाश अग्रवाल, निदेशक ऑपेरशन एवं मुख्य वित्त अधिकारी  ने आयुध निर्माणी खमरिया का दौरा किया। निर्माणी के दौरे में आए    देबाशीष बैनर्जी के साथ आयुध निर्माणी भंडारा एवं एच ए पी एफ पुणे के मुख्य महाप्रबंधक भी मौजूद रहे। निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक एम.एन.हालदार ने उनकी आगवानी की। देबाशिष बैनर्जी जी नें निर्माणी में मैंगो प्रोजेक्ट के तहत 125 एम एम एम्यूनिशन को बनाने के लिए जो पूर्ण सुविधा विकसित की है उसका निरिक्षण करने के साथ ही निर्माणी में आए रशियन प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। रसियन  प्रतिनिधिमंडल के साथ मैंगो प्रोजेक्ट के अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा की। आयुध निर्माणी खमरिया में 125 एम एम एम्यूनिशन का पूर्ण रूप से भारत सरकार के स्वदेशी करण अभियान के तहत उत्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक के साथ निर्माणी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

Next Post

टहलते समय छत से गिरी महिला, मौत

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उदयनगर में हुआ हादसा जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत उदयनगर में छत पर टहलते समय एक महिला नीचे गिर गई। हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग […]

You May Like