कांवड़ यात्रा विवाद: उमर ने उत्तर प्रदेश में जारी आदेश को लेकर उठाये सवाल

श्रीनगर, 23 जुलाई (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि सावन महीने में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम भोजनालय के खिलाफ आदेश नहीं जारी किए जाने चाहिए थे।

श्री अब्दुल्ला ने आज यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “यह अच्छी बात है कि शीर्ष न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है, ऐसे आदेश जारी नहीं किए जाने चाहिए थे।

अगर आदेश मुसलमानों को कांवड़ यात्रा से दूर रखने का था, तो भगवान के लिए मुझे बताएं कि कश्मीर घाटी में यात्रा (अमरनाथ) कब हो रही है, जो मुसलमानों के बिना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्री मुसलमानों के कंधों पर सवार होकर तीर्थयात्रा कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया, “माता वैष्णों देवी के तीर्थयात्री जो घोड़ों या पिट्ठुओं (कुलियों) पर सवार होते हैं, वे किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं? उन्हें (भाजपा को) वहां धर्म नहीं दिखता।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर प्रतिबंध हटाने के केंद्र के फैसले पर पूछे गए सवाल पर, एनसी नेता ने कहा, “अगर उन्हें ऐसा करना है, तो राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कर्मचारियों पर प्रतिबंध भी हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि आरएसएस एक राजनीतिक संगठन है।
” उन्होंने कहा, ” राजनीतिक दलों के लिए भी ऐसा आदेश जारी किया जाना चाहिए।
सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक दलों में शामिल होने दें।

Next Post

पुंछ के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना का जवान शहीद

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू ,23 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में मंगलवार को एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर […]

You May Like