कटनी । रंगनाथनगर थाना क्षेत्र क़े कावस जी वार्ड में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई 11 केवी. वोल्टेज लाइन की तार टूटी, टूटी तार की चपेट में बस्ती का 20 वर्षीय युवक अंकित आ गया। करेंट के कारण तार में चिपक गया अंकित, स्थानीय लोगो ने लाठी डंडो से मार-मार कर युवक को तार से निकाला। पूर्व मे भी एक दिन पूर्व तार टूटी थी, पूर्व पार्षद राजेश जाटव द्वारा एमपीईबी अधिकारियों को सूचना दी गईं । युवक को जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना क़े बाद से वार्ड क़े लोगो मे आक्रोश व्याप्त है, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल चार लाख के मुआवजे की घोषणा कर आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया, बावजूद इसके बस्ती में युवक की करेंट से मौत चर्चा का विषय बनी हुई है l विद्युत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा युवक को जान देकर चुकाना पड़ा, ऐसा भी नहीं कि जिले में यह पहली घटना है, आये दिन खंभों में करेंट की घटनाएं सामने आती हैं फिर भी जिम्मेदारों के कानों में जूं भी नहीं रेंगती। पुलिस को विद्युत विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए, तभी स्थिति में सुधार आ सकता है वरना भगवान ही मालिक है इनका।
Next Post
वर्तमान अध्यक्ष कैलाश मित्तल नहीं लड़ेंगे चुनाव, मामला सनातन धर्म मंदिर का, जान से मारने की मिली धमकी
Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आगामी 11 अगस्त को होने वाले सनातन धर्म मंदिर के चुनाव में चक्रधर ग्रुप से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं वर्तमान अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। उक्त जानकारी उन्होंने मीडिया […]

You May Like
-
1 month ago
एक युवक ट्रेन से कटा, दूसरे ने लगाई फांसी