दांबुला (वार्ता) कप्तान चमारी अट्टापटू नाबाद (119) रनों की शतकीय पारी और उसकेे बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को महिला एशिया कप के सातवें मुकाबले में मलेशिया को रिकार्ड 144 रनों से हरा दिया है।
185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी। मलेशियाई की ओर एलसा हंटर ने सर्वाधिक (10) रन बनाये।
हालांकि इस दौरान आइना नजवा ने जाझारूपन दिखाया, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया।
आइना नजवा (9) रन बनाकर नाबाद रही। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा सका।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मलेशिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 40 रन पर समेट कर मुकाबला 144 रनों से जीत लिया।
श्रीलंका की ओर से शशिनी गिम्हानी ने तीन विकेट लिये।
काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी को दो-दो विकेट मिले।
कविशा दिलहारी,सचिनी निसांसला और अमा कंचना को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
श्रीलंका की टीम ने चमारी अट्टापटू की नाबाद (119) रनों की आतिशी पारी के दम पर मलेशिया को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था।
हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में विश्मी गुणरत्ने (एक) रन के रूप में पहला झटका लगा।
इसके बाद कप्तान अट्टापटू ने हर्षिता समाराविक्रमा के साथ संभल कर बल्लेबाजी करे हुए दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े।
10वें ओवर में माहिरा इज्जती इस्माइल ने हर्षिता समाराविक्रमा (26) रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुष्का संजीवनी ने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिये 115 रनों की साझेदारी की।
अनुष्का संजीवनी ने 24 गेंदों में 31 रन बनाये।
चमारी अट्टापटू ने 69 गेंदों में 14 चौके और सात छक्के लगाते हुए नाबाद (119) रनों की शतकीय पारी खेली।
श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया।
मलेशिया की ओर से विनिफ्रेड दुरइसिंगम ने दो विकेट लिये।
सौबिका मनिवन्नन और माहिरा इज्जती इस्माइल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।