सेमरिया चौराहे में खुलेआम किया था मारपीट
सतना।सेमरिया चौराहे में खुलेआम मारपीट करने वाले शराब ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 21जुलाई को सेमरिया चौराहा शराब दुकान के सामने हुई मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी कोलगंवा को तत्तपरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी कोलगंवा के नेतृत्व में थाना कोलगंवा पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियो की पहचान कर 01.आदित्य शर्मा पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी गणेश कालोनी गवालियर थाना निहालगंज वर्तमान सेमरिया चौक थाना कोलगवा जिला सतना(2) शिवम सिह पिता कल्याण सिह उम्र 22 वर्ष निवासी थापा थाना महगांव जिला भिण्ड हाल सेमरिया चौक थाना कोलगवा जिला सतना 03. सौरभ सिह पिता सिताब सिह उम्र 23 वर्ष निवासी मान्हद थाना गोरमी भिण्ड हाल सेमरिया चौक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 170 बी एन एस एस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ।