भारी वर्षा से किरंदुल पहाड़ी का डैम क्षतिग्रस्त, निचली बस्तियों में जलभराव

दंतेवाड़ा , 22 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल पहाड़ी में एनएमडीसी द्वारा निर्मित एन-1 बी डैम अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण अनेक घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है। इसके अलावा किरंदुल के गाटर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव होने से जेसीबी मशीन के द्वारा रोड की साफ-सफाई भी किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से निचले स्तर पर बसी बस्तियों में जलभराव स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन मौके पर तैनात होकर रेस्क्यू कर रहा है तथा प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है। इस दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे, जो बाढ़ की चपेट में आ गए थे, उन्हें भी रेस्क्यू कर बचाया गया है और उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।

जिला प्रशासन की ओर से लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के समीप रहने वाले लोगों को अन्य जगह शिफ्ट होने की हिदायत दी जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Next Post

जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 22 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। संगठन सचिव अशोक कौल ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री कौल ने उत्तरी […]

You May Like