आंसू गैस के गोले छोड़े गये, कांग्रेसियो को खदेडऩे किया गया हल्का बल प्रयोग
नवभारत न्यूज
रीवा: 22 जुलाई, नर्सिंग घोटाला एवं नीट परीक्षा में की गई धांधली का लेकर युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव कर जंगी प्रदर्शन सोमवार को किया गया. सिरमौर चौराहे में सभा के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घेराव करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहा पुलिस ने बैरीकेट्स लगाकर पूरी तैयारी कर रखी थी. कांग्रेसियो के पहुंचने के साथ ही उन्हे रोकने के लिये वाटर कैनन का उपयोग करते हुए खदेड़ा गया और आंसू गैस के गोले भी छोडे गये. जब कांगे्रसी नही रूके तो पुलिस ने तितर-बितर करने के लिये हल्के बल का प्रयोग किया. कुछ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पत्थरबाजी भी की. आंसू गैस का गोला एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के पैर में जा गिरा, जिससे वह चोटिल हो गया.
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह सहित कांग्रेसी मौजूद थे. सिरमौर चौराहे मे सभा के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी कलेक्ट्रेट का घेराव करने रवाना हुए. जहा पहले से ही पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किये थे. भारी संख्या में पुलिसबल यहा मौजूद था, तीन लेयर में सुरक्षा को लेकर बैरीकेट्स लगाये गये थे और फायर बिग्रेड तैनात की गई थी. कलेक्ट्रेट गेट तक कांग्रेसी न पहुंचे इसके लिये सिविल लाइन थाने से लेकर कलेक्ट्रेट तक चाक चौबंद व्यवस्था थी. एएसपी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मोर्चा सम्भाले हुए थे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता सुरक्षा के घेरे को तोड़ कर आगे बढ़ रहे थे. पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछारे मार कर सभी को खदेड़ा और कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट पहुंचने के पहले ही रोक लिया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये और हल्का बल प्रयोग किया गया. इसमे कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल भी हुए है.