बागली-लंबे समय के बाद बागली विकास की मुख्य धारा से जुड़ गया है। विगत 6 से10माह में नगर को बड़ी-बड़ी सौगात मिल गई है। और यह निरंतर जारी भी है। यह सब कुछ बागली विधायक के प्रयासों से हो रहा है। चापड़ा से बागली मार्ग सी एम राइज स्कूल न्यायालय भवन काली सिंध घाट, सहित कई आंतरिक मार्ग और नगर में नया उद्यान बस स्टैंड सभी पुराने रुके हुए कामों ने गति पकड़ ली है। लेकिन तीन काम ऐसे हैं जो नगर की साख को कम कर रहे हैं। हालांकि तीनों काम में वित्तीय कमी सामने आ रही है। जिसमें सबसे पहले जेल के सामने बना हुआ अधूरा गार्डन दूसरा बेहरी फाटे पर बना सामुदायिक भवन तीसरा काली कोठी के सामने कॉलेज के लिए बनने वाला हॉस्टल। यह तीनों कार्य विगत 10 वर्ष से अधूरे पड़े हैं। लोगों के अनुसार इन निर्माण में लाखों रुपए खर्च हो चुका है लेकिन वर्तमान में व्यर्थ दिखाई दे रहा है महत्वपूर्ण स्थान भी इन निर्माण ने घेर रखे हैं। उनकी वित्तीय जांच होना चाहिए और निराकरण भी होना चाहिए यदि गलत तरीके से बनाए गए हैं तो इन्हें हटाकर दूसरे विकास के कार्य या दूसरे विभाग यहां पर बनना चाहिए। इस संबंध में बागली क्षेत्र के नागरिकों ने बागली के विधायक मुरली भंवरा को भी अवगत कराया है उन्होंने आस्वस्त किया है ।कि शीघ्र ही तीनों महत्वपूर्ण स्थान का कुछ ना कुछ निराकरण निकाला जाएगा।
Next Post
गुरू से प्राप्त ज्ञान से ही जीवन की चुनौतियों का सामना करने का सामर्थ होता है: उप मुख्यमंत्री
Sun Jul 21 , 2024
You May Like
-
3 months ago
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित
-
4 months ago
दतिया खेड़ी जोड़ पर कार की टक्कर से एक की मौत