हुड़दंगियों, यातायात नियम तोडऩे वालों से सख्ती से निपटेेगी खाकी
शहर में 130 फिक्स तो 16 रिजर्व प्वाइंट, होगी सघन जांच
जबलपुर: होली पर्व को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंध व्यवस्थाएं कर ली है। होली के बहाने हुड़दंग, छेड़छाड़ करने सहित शराब पीकर वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा रही है। शहर में 130 फिक्स प्वाइंट तथा 16 स्ट्राईकिंग रिजर्व प्वाईट एवं सडक़ो पर स्पीड कंट्रोल के लिए 22 ब्रीथ एनेलाईजर, स्टॉपर प्वाईंट लगाये जायेंगे। जिला पुलिस बल के लगभग 2000 अधिकारी, कर्मचारी लगाये गये है। साथ ही वैस्ट बंगाल की एस.एस.बी. की 53 वीं बटालियन की 1 कम्पनी जिसमें लगभग 75 अधिकारी, कर्मचारी, एसटीएफ की 1 कम्पनी को कन्ट्रोलरूम में रिजर्व रखा गया है।
गलियों में घूमेगी चीता मोबाइल
साथ ही शहर में 66 अतिरिक्त पैट्रोलिंग मोबाईलो के अतिरिक्त थाना प्रभारी मोबाईल, एवं थानो की चीता पैट्रोलिंग भी लगातार शहर की गली-गली में घूमती रहेगी, साथ ही प्लेन क्लाथ में भी कर्मचारियों को आसूचना संकलन के लिए क्षेत्र निर्धारित कर लगाया गया है, जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुये स्थिति पर निगाह रखेंगे, जो किसी भी घटना की सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम एवं वरिष्ठ अधिकारियो को देंगे।
कार्रवाई निष्पक्ष हो, गुंडों में दिखे खौफ: एसपी
अधिकारियों-थाना प्रभारियों की ली बैठक
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। आगे उन्होंने कहा कि होली पर्व एवं रमजान को मद्देनजर रखते हुए विशेष सर्तकता बरतें। संवेदनशील स्थानों में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुये निगाह रखें, अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियो की जानकारी आपकेा तुरंत मिल सके। पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप ने कहा कि हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये, कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सोनाली दुबे समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
इनका कहना है
ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो, त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने एवं सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाडऩे की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। कौमी एकता एवं सदभावना की मिसाल पेश करते हुये त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनायें।
आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक