जबलपुर: सिविल लाईन निवासी एक वृद्ध महिला डाॅक्टर की लापरवाही के चलते वेंटिलेटर पर पहुंच गया। दरअसल डाक्टर बहरानी पिछले सात दिनो से पेशेंट को निमोनिया होने के बावजूद उनका कोविड टेस्ट न करवाते हुये विविध प्रकार की दवाईयो द्वारा उनका ईलाज कर पेशेंट की जान के साथ खिलवाड़ किया। जब मरीज की हालत नाजुक हुई तो परिजनों ने कोरोना जांच कराई तो मरीज कोरोना पाॅजिटिव निकला। परिवार ने डाक्टर बहरानी व ए.आई.सी. यू. स्टाफ व मैनेजमेंट के खिलाफ कार्यवाही को लेकर उनकी थाने में शिकायत की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि दीपक बालानी पिता स्व. हरीराम बालानी 62 साल निवासी म.न. 947 नेपियर टाउन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके जीजा दौलत राम चंदानी पिता स्व. तीरथ दासराम चंदानी 58 साल निवासी डिलाईट टाकिज थाना सिविल लाईन जबलपुर को जबलपुर हास्पिटल में 25 मई को निमोनिया के ईलाज के लिये भर्ती कराया गया। जबलपुर हास्पिटल द्वारा बताया गया है कि कोविड रिपोर्ट आ गई है आपका पेंसेट क्रटिकल कंडीशनर पर है, मेडिकल अस्पताल जबलपुर से ईलाज कराये। पेशेंट वेटिलेटर में है। पिछले दो दिनों से कोरोना एवं सिटी स्केन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बावजूद भी हमें नही बताया।
मरीज को बहुत क्रटिकल कडीशन में कर दिया गया है। डाक्टर बहरानी पिछले सात दिनो से पेशेंट को निमोनिया होने के बावजूद उनका कोविड टेस्ट न करवाते हुये विविध प्रकार की दवाईयो द्वारा उन पर प्रयोग करके उनका ईलाज करने की कोशिश की जो कि पूरी तरह पेशेंट की जान के साथ खिलवाड करने जैसा है। कल सुबह करीबन 10.30 बजे उनसे विनती की पेशेट का कोविड टेस्ट किया जाये तब उन्होने टेस्ट करने के आदेश दिये जिसकी आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई है।