जबलपुर: भेड़ाघाट थाना क्षेत्र मेंं छत से नीचे एक अधेड. की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक श्याम शंकर श्रीवास्तव 42 वर्ष निवासी पडुआ ने सूचना दी कि खेती किसानी का काम करता है।
रात लगभग 2-30 बजे उसके पिता जागेश्वर श्रीवास्तव छत के ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे पेशाब करने उठे जो छत से नीचे खेत में गिर गये जिन्हें पीठ में चोट आने के कारण इलाज के लिए मेडिकल लेकर गये थे जहां इलाज के दौरान पिता जागेश्वर श्रीवास्तव 70 वर्ष की मौत हो गई।