लुटेरे को लूटने वाली कहानी पुलिस को नहीं हो रही हजम
इंदौर. पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम 54 स्थित ब्रांच से 6.64 लाख लूट कर ले गए अरुण सिंह राठौर को पुलिस ने गुरुवार रात यूपी से गिरफ्तार कर शुक्रवार को इंदौर ले कर विजय नगर थाने पहुंची. यहां से अस्पताल में उसका मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस को चार दिनों का रिमांड मिला. पुलिस आरोपी से लुटी गई बाकि रकम के बारे में पुछताछ कर रही है.
विजय नगर पुलिस ने बताया कि लुट का आरोपी उत्तर प्रदेश में कालुआ तिलपुर, नया गांव तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तर प्रदेश में उसके मामा के घर छुपा था, जैसे ही टीम पहुंची तो वह भागने लगा. इस पर पुलिस के पांच जवानों की टीम ने उसे दो किमी तक पीछा कर एक खेत में दबोच लिया. आरोपी के पास से पुलिस को लुट के मात्र 45 हजार ही जब्त हुए है. अब तक कि पूछताछ में आरोपी सही बात बताने से बच रहा है. लुटी हुई रकम के बारे में पुलिस को वह बस इतना ही बता पा रहा है कि उत्तर प्रदेश आते ही उसके साथ भी लूट हो गई थी. बैंक लुट का मुख्य कारण आरोपी बस यही बता रहा है कि वह कर्ज के तकादों से परेशान हो गया था. जिसके चलते उसकी पत्नी भी उसे बार बार पैसों को लेकर परेशान करती थी.
फोटो पीएनबी लूट के नाम से…
पत्नी से तंग लूट की घटना को दिया अंजाम
पत्नी से तंग आकर ही उसने उक्त घटना को अंजाम देना बताया है. मगर पुलिस को उसके साथ हुई लुट की घटना संदिग्ध लग रही है. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना के बाद वह घर जाते ही कुछ पैसे पत्नी को दिए और उससे कहा कि कुछ देर बाद आता हूं. इसके बाद वह झाबुआ टॉवर से शाम 7.30 बजे की बस से आगरा होते हुए वह मैनपुरी होते हुए अलीगंज पहुंचा था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी अरुण सिंह को अपनी कार्रवाई करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से चार दिन का रीमांड मिला है.