सुल्तान इब्राहिम औपचारिक रूप से मलेशिया के नए सम्राट नियुक्त

कुआलालम्पुर, 20 जुलाई (वार्ता) मलेशिया में कुआलालम्पुर के नेशनल पैलेस में आयोजित एक भव्य समारोह में शनिवार को सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर को औपचारिक रूप से मलेशिया के नए राजा के रूप में ताजपोशी की गयी। समारोह में प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा सहित विदेशी गणमान्य व्यक्ति और अतिथि उपस्थित थे।

 

राष्ट्रव्यापी टेलीविजन पर प्रसारित अपने शाही संबोधन में सुल्तान इब्राहिम ने लोगों और राष्ट्र के लिए ईमानदारी, ईमानदारी, निष्पक्षता और करुणा के साथ शासन करने की प्रतिज्ञा की। उन्होंने कहा, “मैं अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और देश की भलाई और संप्रभुता की रक्षा के लिए समाज के सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखते हुए निष्पक्ष शासन करूंगा।”

 

इससे पहले समारोह में प्रधानमंत्री इब्राहिम ने सुल्तान इब्राहिम की स्थापना पर लोगों की ओर से बधाई और वफादारी की प्रतिज्ञा का भाषण दिया तथा लोगों को याद दिलाया कि राजा देश के सभी जातीय समूहों के लिए एकता और समृद्धि का प्रतीक है।

 

मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें नौ सुल्तान या शासक होते हैं, जो अपने-अपने राज्य के प्रमुख होते हैं और धार्मिक नेता के रूप में कार्य करते हैं, और बारी-बारी से पांच साल के कार्यकाल के लिए राजा के रूप में कार्य करते हैं।

Next Post

जबलपुर में चल रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मानस भवन में सीधा प्रसारण देखते आम नागरिक.

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like