मंडला: जिले के मोतीनाला थाना अंतर्गत चीमा गुंडी गांव में एक बुजुर्ग की घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग के परिजन छत्तीसगढ़ गए थे। बुजुर्ग घर में अकेला था। इसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने मौका पाकर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। पूरे घर में खून बिखरा देख पड़ोसियों को घटना का पता चला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक का नाम गुदल सिंह (60) बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोतीनाला पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। जिनकी मदद से घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच कर हत्या की वजह और हत्यारे का सुराग तलाश किया जा रहा है। एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या की गई है। इसके बाद मामला दर्ज किया गया है। मृतक झाड़-फूंक का काम करते था। साथ ही हत्या के पीछे कोई व्यक्तिगत विवाद का भी एंगल हो सकता है। सभी बिंदुओं को समावेश कर जांच की जा रही है।