जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत परियट नदी में दोस्तों के साथ मछली मारने पहुंचा एक युवक गहरे पानी में डूब गया। युवक की तलाश में पुलिस ने गोताखोरों की मद्द से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया देर शाम तक उसकी तलाश कराई गई लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया।
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर ने बताया कि मोहम्मद अलताफ 25 वर्ष निवासी हनुमानताल का परियट नदी में मछली मारने के लिए अपने दोस्तों के साथ आया था और गहरे पानी में चला गया। देर शाम अंधेरा होने जाने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया आज पुन: उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा।