नयी दिल्ली, ( वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि नये भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण है और आजादी की 100वीं सालगिरह पर भारत को विश्व के शीर्ष पांच देशों के रखने का लक्ष्य रहेगा।
मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है ।
बदलते भारत के नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष पांच में रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि भारत में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
जरुरत इन छिपी प्रतिभाओं की तलाश और तराशने की है।
उनका व्यक्तिगत अनुभव रहा है कि भारत में ‘मैन पावर’ और ‘ब्रेन पावर’ के दम पर दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वह इको सिस्टम तैयार हुआ है जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं के जरिये खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद की जा रही है ।
मांडविया ने पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिये भारत की तैयारियों को लेकर दिल्ली खेल पत्रकार संघ द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर आयोजित परिचर्चा कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक में पदकों की संभावना को लेकर मैं कोई आंकड़ा तो नहीं दूंगा लेकिन उम्मीद है कि पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन होगा ।
हमने टोक्यो में सात पदक जीते थे और अब उससे आगे जायेंगे ।
”