पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में चार की मौत

इस्लामाबाद, 19 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में हुए विस्फोट में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों ने स्थानीय अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक उपकरण को मोटरसाइकिल पर रखा गया था और रिमोट नियंत्रित उपकरण की मदद से विस्फोट किया गया था, पुलिस ने कहा कि विस्फोट का लक्ष्य एक स्थानीय नेता था।

घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
विस्फोट के बाद पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Next Post

जल शक्ति मंत्री ने की गोवर्धन पहल की समीक्षा

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी गोवर्धन योजना की आज समीक्षा की और किसानों के हित से जुड़े इस क्षेत्र में प्रगति के लिए जरूरी दिशा […]

You May Like