कलेक्टर के आदेश के बाद भी नही रुक रहा रील का जुनून, अब सिंधिया रियासत से जुड़े मन्दिर पर ..आंखें भी कमाल करतीं हैं, गाने पर बनी रील

ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने और लाइक पाने के लिए आए दिन युवक-युवतियां सरकारी भवन और धार्मिक स्थलों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में युवती बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली के गाने आंखें भी कमाल करती है पर डांस के स्टेप करती हुई दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक युवती के डांस का यह वायरल वीडियो शहर के कैंसर पहाड़िया पर स्थित 150 साल पुराने मांढरे की माता के मंदिर की सीढ़ियों पर बनाया गया है। फिलहाल यह दूसरा वायरल वीडियो कब का है और डांस कर रही युवती कौन है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। वीडियो में जींस और टॉप पहने हुए युवती गाने की धुन पर डांस करते दिख रही है। वह मांढरे की माता के मंदिर की सीढ़ियों का है।बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले 12 जुलाई शुक्रवार को ग्वालियर के कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर बॉलीवुड फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर एक ओर युवती का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। जिसके बाद सामाजिक संस्था ने एसडीएम अशोक चौहान को युवती के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था, साथ ही संस्था ने कहा था कि ऐतिहासिक और सार्वजनिक जगहों पर इस तरह डांस वीडियो शूट करना गलत बताया था। जिसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने नया कानून लागू होने के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले में अपना पहला प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायालयों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में बगैर अनुमति के वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी इत्यादि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। फिलहाल वायरल वीडियो की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि इस तरह के सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने पर कलेक्टर के आदेश पर प्रतिबंध है और जो भी आदेशों का उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

सांसद विवेक साहू की चेतावनी:जल्द शुरू हो इंडस्ट्रियल पार्क

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंडस्ट्रियल पार्क के प्रतिनिधियों से की चर्चा छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-पांढुर्ना संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए पहल की उन्होंने सौंसर में बने छिंदवाड़ा प्लस डेवेलपर्स कंपनी के इंडस्ट्रियल […]

You May Like