शुजालपुर, 23 मार्च. शनिवार की अल सुबह शुजालपुर व अकोदिया रेलवे स्टेशन के मध्य पटरी पर एक युवक का शव कटी हुई हालत में देखा गया. जिसकी सूचना रेलवे ट्रेक मैन ने दी, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी, पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.
मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे मंडी पुलिस को कमलिया फाटक व नांदासुरा फाटक के मध्य अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली, लगभग 30 से 35 वर्षीय इस मृतक ने काले सफेद रंग की चैक्स शर्ट व ब्राउन रंग की पेंट पहन रखी थी. मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला. मृतक के शरीर पर क टने व चोट के निशान पाए गए, पुलिस ने बताया कि शव को मच्र्युरी रू म सिविल अस्पताल सिटी के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है. शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.