तेज बारिश से शहर तर-बतर, गर्मी और उमस से राहत

ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल अंचल में एक बार फिर मौसम सक्रिय हो गया है। गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और गली मोहल्ला में जगह-जगह पानी भर गया जिससे यातायात बाधित हुआ।बारिश में गुजर रहे टमटम और स्कूटी पर सवार युवती की गाड़ी बारिश से भरे पानी के गड्ढे में स्कूटी सहित गिर गई। करीब एक घंटे तेज बारिश ने शहर का मौसम सुहाना कर दिया है। जिस कारण अचानक बढ़ रहे तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है। ओडिशा-आंध्रप्रदेश में बने निम्न दबाव के कारण प्रदेश के संभागों में तेज बारिश के साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी तेज बारिश हुई है।

करीब 7 दिन हो गए थे, जबसे ग्वालियर में बारिश नहीं हुई थी। इस कारण लगातार गर्मी बढ़ रही थी। पर गुरुवार पूर्वांह11 बजे हुई बारिश से लगातार बढ़ रह गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस पर आकर ठहर गया, जबकि रविवार सुबह 11.30 बजे 34.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच पर अचानक बारिश के बाद दिन का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका।

मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह का कहना है कि अगले चार दिन सुबह से लेकर शाम तक आसमान में बादलों का आना जाना रहेगा और बूंदाबांदी भी बीच-बीच में होगी, लेकिन दिन में धूप आने से मौसम में चिपचिपी गर्मी भी बढ़ेगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से हवाओं का चक्रवात बन रहा है, जो 22 जुलाई को कलकत्ता पहुंचेगा। इसके बाद हर दिन आगे की ओर बढ़ेगा और 24 जुलाई को ग्वालियर-चंबल अंचल में अपनी दस्तक देगा। इससे मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।

Next Post

दूषित बिरयानी खाने से 30 बच्चे बीमार

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ताजिये विसर्जन के समय बांटी गई बिरयानी खाकर बच्चे हुये बीमार ग्वालियर: डबरा कस्बे में मोहर्रम के दौरान दूषित बिरयानी खाने से लगभग 30 बच्चे उल्टी दस्त के शिकार हो गए। बीमार बच्चों को डबरा के अस्पताल […]

You May Like