भोपाल, 18 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले राजस्व महाअभियान के दूसरे चरण का डिजिटल उद्घाटन किया।
डॉ यादव की अध्यक्षता में यहां मंत्रिपरिषद् की बैठक हुई। ये बैठक मंत्रालय में वंदेमातरम के गान के साथ आरंभ हुई।
राज्य में भूस्वामियों के हित में त्वरित और आसान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आज से राजस्व महाअभियान शुरु हुआ है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा।