किसानों का धरना एवं प्रदर्शन
इंदौर: शहर के पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड को लेकर प्रभावित किसान नेताओं ने आज धरना और प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि इंदौर बुधनी रेल लाइन, पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क योजना भी सरकार रद्द करे।इसको हातोद के पाल कांकरिया और पश्चिम रिंग रोड किसानों ने रिंग रोड योजना रद्द करने और इंदौर बुधनी रेल लाइन का मार्ग बदलने को लेकर धरना दिया।
धरने में कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल, रीना बौरासी सेतिया ,जनपद सदस्य पवन सिंह यादव और हंसराज मंडलोई के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने धरना दिया। किसानों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि दो केबिनेट मंत्री, एक सांसद होने के बाद भी किसानों के सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने इंदौर बुधनी रेल लाइन का मार्ग बदलने और पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क हटाने की मांग की। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने किसानों को भरोसा दिलाया की उनकी बात पार्टी के दिल्ली में बैठे कांग्रेस नेताओं के माध्यम से लोकसभा और राज्य सभा में उठाई जाएगी।
नेताओं ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने किसानों की जमीन के बदले चार गुना और शहरी क्षेत्रों के लिए दो गुना राशि देने का प्रावधान किया था। मगर भाजपा की सरकार किसानों के साथ अन्याय करने से नही चूक रही है। किसानों कोलेकर एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक सतनारायण पटेल के नेतृत्व में जल्द ही दिल्ली में नेताओं से मिलकर आपकी समस्याओं पर चर्चा करेगा।धरना प्रदर्शन में किसान नेता कृष्णकांत पटेल, इंदरसिंह आंजना, जनपद सदस्य केदार पटेल, मोहन मुकाती, सरपंच विष्णु चौहान सहित कई किसान नेता मौजूद थे।