साय ने मांडविया से रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और खेल सुविधाओं के विस्तार पर की चर्चा

नयी दिल्ली,17 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को यहां केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की तथा राज्य में रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहायता का आग्रह किया।

श्री साय ने केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ में श्रम, रोजगार और खेल के क्षेत्रों में प्रगति की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिनमें न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि, श्रमिक कल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन और रोजगार के नये अवसरों का सृजन शामिल है। उन्होंने राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहयोग की मांग की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में युवा एवं खेल के क्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है तथा ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री ने डॉ. मांडविया से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार इन योजनाओं को और अधिक समर्थन दे, ताकि राज्य के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

डॉ. मांडविया ने श्री साय के प्रयासों और राज्य में विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

Next Post

औषधि के उच्च मानक तय करना जरूरी: नड्डा

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य‌‌ एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने   बुधवार को कहा कि औषधियों, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों की विश्व स्तर पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर उद्योगों से […]

You May Like