राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं बाइडेन

वाशिंगटन 17 जुलाई (वार्ता) अमेरिका में डेमोक्रेट्स के बीच पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने की बढ़ती मांग के परिप्रेक्ष्य में श्री जो बाइडेन ने हाल ही में एकमात्र ऐसी बात का खुलासा किया है जो उन्हें 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर कर देगी।

 

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार डेमोक्रेट्स ने 81 वर्षीय बाइडेन से जून में 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस में उनकी आलोचना को लेकर किए गए प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति पद की दौड़ छोड़ने का आग्रह किया है।

 

श्री बाइडेन ने हालांकि लगातार पद छोड़ने से इनकार कर दिया है और उन अफवाहों को खारिज कर दिया है कि वह देश के अगले राष्ट्रपति के पद के लिए अयोग्य हो सकते हैं।

 

श्री बाइडेन ने मंगलवार को ब्लैक एंटरटेनमेंट टेलीविजन (बीईटी) के साथ साक्षात्कार में कहा,“अगर मेरी कोई चिकित्सीय स्थिति उभर कर सामने आती है, तो कोई डॉक्टर आकर कहता है कि आपको यह समस्या है, वह समस्या है।”

 

राष्ट्रपति ने कहा,“मैंने पूरी बहस में एक गंभीर गलती की और देखिए जब मैं मूल रूप से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल था तो आपको यह याद होगा, मैंने कहा था कि मैं एक संक्रमणकालीन उम्मीदवार बनने जा रहा हूं। मैंने सोचा था कि मैं इससे आगे बढ़ने, उत्तीर्ण होने में सक्षम हो जाऊंगा यह किसी और पर है। लेकिन मैंने चीजों को इतना विभाजित होने की आशा नहीं की थी।”

 

उन्होंने कहा,“स्पष्ट रूप से, मुझे लगता है कि उम्र जो एकमात्र चीज लाती है वह है थोड़ी सी समझदारी। मुझे लगता है कि मैंने यह प्रदर्शित कर दिया है कि मैं जानता हूं कि देश के लिए काम कैसे करना है, इस तथ्य के बावजूद कि हमें बताया गया था कि हम नहीं कर सकते यह हो चुका है। लेकिन अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है और मैं इससे दूर जाने के लिए अनिच्छुक हूं।”

 

पिछले महीने जारी यूएसए टुडे व सफोक यूनिवर्सिटी सर्वे में पाया गया कि पिछले चुनाव के बाद से मिशिगन और पेंसिल्वेनिया दोनों में अश्वेत मतदाताओं के बीच श्री बाइडेन के लिए समर्थन में लगभग 20 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है।

Next Post

जिला शिक्षा अधिकारी हटाए गए

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर : शहर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को आयुक्त लोक शिक्षण ने हटा दिया है। उन्हें डाइट इंदौर का प्राचार्य बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्कृत और हिंदी को लेकर कहा था कि इससे […]

You May Like