श्रीनगर 17 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बालटाल आधार शिविर का दौरा किया और अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री रिजिजू आज सुबह बालटाल आधार शिविर पहुंचे और यात्रा के सबसे छोटे मार्ग से तीर्थयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें सुचारू रूप से जारी अमरनाथ यात्रा और मार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट वीडियो में बालटाल की ऊंचाइयों पर छाता पकड़े हुए स्थिति का जायजा लेते नजर आ रहे हैं।
बावन दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा गत 29 जून को दक्षिण कश्मीर के नुनवान पहलगाम और मध्य कश्मीर के बालटाल के दोहरे मार्गों से शुरू हुई थी। दक्षिणी कश्मीर में हिमालय पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं और यह यात्रा 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।