मेडिकल में सांप, दुकान में घुसा गुहेरा

जबलपुर:सुबह ग्यारह बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर के एनाटॉमी विभाग के स्टोर रूम के बरामदे में एक पांच फीट लंबा सांप तेजी से रेंगते हुए कचरे के डस्टबिन में जा घुसा वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मी अनिल समुंद्रे ने सावधानी से डब्बे को ढंक दिया और सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया।

इसी तरह देवताल गढ़ा में पान की दुकान में एक सवा फीट लंबा गुहेरा प्रवेश कर गया जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई दुकान संचालक सुनील तिवारी की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए गुहेरा को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया।

Next Post

मौसम बदला मिजाज: शाम को बरसे बदरा, दुबके लोग

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिनभर चली धूप-बादलों के बीच लुकाछिपी         जबलपुर: मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने से मंगलवार को सुबह से मौसम का मिजाज बदला रहा। दिन में बादलों ने डेरा डाल लिया था बीच बीच में सूर्यदेव […]

You May Like