‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रविवार को होगा रिलीज

मुंबई  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अनिल कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया जाएगा।

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,“मिलिए कुकू से कल और पारिवारिक फिल्म के लिए तैयार रहें।
जुग जुग जियो का ट्रेलर कल तीन बजे रिलीज होने जा रहा है।”उन्होंने कहा कि जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अनिल कपूर ने कहा,“सरप्राइज ऐसा जो आपको ‘झकास’ बोलने पर मजबूर कर दे।तैयार हो जाइए कल तीन बजे ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर के साथ।”
राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, करण जौहर ने वायकॉम 18 के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहें हैं।

फिल्म में वरुण धवन, अऩिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पावरग्रिड का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,156 करोड़ रुपये

Sun May 22 , 2022
नयी दिल्ली,  (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने शनिवार को बताया कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुयी चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,156.44 करोड़ रुपये रहा।इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,526.23 करोड़ रुपये था। कंपनी की जनवरी-मार्च 2022 […]

You May Like