सुनवाई अगले सप्ताह संभावित
जबलपुर। राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के पराजित उम्मीदवार तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि चुनाव परिणाम को भौतिक रूप से प्रभावित किया गया है। याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह संभावित है।
गौरतलब है कि लोकसभा में राजगढ लोकसभा सीट से प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लगभग डेढ लाख मतों से पराज्य का सामना करना पडा था। याचिका में केन्द्रीय चुनाव आयोग तथा राजगढ़ लोकसभा के निर्वाचन उम्मीदवार रोडमल नागर को अनावेदक बनाया गया है। उनके अधिवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि चुनाव याचिका जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 80 के साथ धारा 100 के तहत दायर की गयी है। याचिकाकर्ता में राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव परिणाम को भौतिक रूप से प्रभावित किया जाने, भारत के संविधान, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, आदेशों, परिपत्रों और उसके तहत बनाए गए विनियमों के प्रावधानों का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा ईवीएम की जाँच और सत्यापन पर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के द्वारा पारित निर्देशों का पालन नहीं किये जाने तथा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की विफलता को भी उजागर किया है। याचिका में कहा गया है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में विफलता के कारण राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। याचिका में राहत चाही गयी है कि भाजपा प्रत्याशी का निर्वाचन निरस्त किया जाये।