कमलनाथ जी आज तुम मध्यप्रदेश बंद का आह्वाहन कर रहे हो तुम्हारी कोई नही सुन रहा है।
मैं तुमसे जवाब चाहता हूं!
भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव करवा रही थी क्यों तुम्हारी पार्टी पहले हाई कोर्ट गई, हाई कोर्ट में पिटे तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय गए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा की यहां क्यों आ गए तो फिर वापस हाई कोर्ट आए।
अंततः इधर उधर की बात करके महाराष्ट्र का उद्धरण देकर, तुमने यह फैसला कराया था कि, बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव होंगे।
ओबीसी के जितने आरक्षित पद हैं सभी को अनारक्षित कर दो और बिना ओबीसी के चुनाव कराओ।
यह ऐतिहासिक पाप किसी ने किया है तो वह कमलनाथ आपने और कांग्रेस पार्टी ने किया है।
कमलनाथ जी, राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और जितने भी जी हैं उनके..
एक बात का जवाब दे दो। महाराष्ट्र में तुम्हारी सरकार, तुम्हारे साथ वाली सरकार एक साथ प्रकरण गए, कोर्ट में लडाई हुई। जहाँ तुम सरकार में हो, वहाँ ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला।
बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव हो गए और नगरीय चुनाव के आदेश हो गए। वहाँ कोई आरक्षण नहीं हैं।
वहीं एक मध्य प्रदेश हैं जहाँ अंतिम सांस तक हमने लडाई लडी और मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश की विधानसभा से मेरे विधायक मित्र बैठे हैं, अनेकों वरिष्ठ विधायक साथीगण बैठे हैं।
कमलनाथ जी को मैं याद दिलाना चाहता हूँ। मैंने कहा था, कोई साथ देगा तो उसके साथ, कोई साथ नही देगा तो उसके बिना और कोई विरोध करेगा तो उसके बावजूद हम ओबीसी को आरक्षण के साथ ही मध्य प्रदेश में चुनाव करवाएंगे।”
हमने अपना संकल्प सिद्ध किया है ।