पमरे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य कार्यकारिणी समिति बैठक

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों द्वारा वर्ष 2023-24 में आयोजित स्काउट एवं गाइड गतिविधयों की वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक सेंसस रिपोर्ट एवं ऑडिट रिपोर्ट का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
राज्य कार्यकारिणी बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त/वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा को विदाई भी दी गई। उल्लेखनीय है राज्य मुख्य आयुक्त का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड हो गया है।
राज्य मुख्य आयुक्त/वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनके कार्यकाल के दौरान पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा विगत दिनों में राज्य मुख्यालय पर विभिन्न बैठकों, भोपाल में छठवी राज्य रैली, जबलपुर में चौथी एवं पाँचवी राज्य कैंपोरी, कोटा में राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप एवं यूनिट लीडर एडवांस कोर्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जबकि पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों पर विभिन्न सामाजिक कार्यो जैसे स्टेशनों पर जल सेवा, भीड़ नियंत्रण, पल्स पोलियो सर्विस के साथ-साथ रेलों पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सतर्कता जागरूकता सप्ताह, संरक्षा एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों में भी स्काउट एवं गाइड के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
राज्य मुख्य आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है जिससे कि वे जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सके। स्काउट एवं गाइड आंदोलन युवाओं के लिए भेद-भाव के बिना मानवता की सेवा करने का मौका प्रदान करता है। यह हमें सामाजिक समरसता, पहल, नेतृत्व, आत्मनियंत्रण एवं आत्मनिर्भरता के गुण सिखाती है। इस अवसर पर राज्य आयुक्त/गाइड डॉ. निर्मला गुप्ता, राज्य सचिव एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सौरव कुमार, जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल के जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ-साथ राज्य मुख्यालय एवं मंडलों के समस्त स्काउट एवं गाइड पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

सीएम मोहन यादव ने अमरवाड़ा में किया रोड शो

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कमलेश प्रताप शाह को विजय श्री दिलाने के लिए विधानसभा क्षेत्र की जनता का किया आभार व्यक्त छिंदवाड़ा,सीएम मोहन यादव ने अमरवाड़ा में किया रोड शो जिसमे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश शाह […]

You May Like