मुद्दों के निराकरण के बाद ही क्षेत्र में कराएं नापी

कड़े शब्दों में एनसीएल को दी हिदायत,मोरवा विस्थापन को लेकर दोनों संगठनों ने कोयला राज्य मंत्री से की चर्चा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 15 जुलाई। मोरवा विस्थापन को लेकर मामला जोर पकड़ता जा रहा है। संगठनों ने इसके लिए काबयदे भी तेज कर दिया है और एनसीएल के साथ-साथ जिला प्रशासन को आगाह कर दिया है कि इस बार किसी कि मनमानी नही चलेगी और जबरन थोपना भी उचित नही होगा। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री से संगठनों ने मुलाकात कर अपनी-अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है।

सोमवार को एनसीएल मुख्यालय में केन्द्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से सिंगरौली पुर्नस्थापना मंच एवं सिंगरौली विकास मंच के पदाधिकारियों ने मोरवा में धारा 9 लगने के बाद विस्थापन मुद्दे को लेकर चर्चा कर अपनी अपनी बाते रखी। जिसमें विस्थापन के बाद बसाहट नगर निगम क्षेत्र में होने, प्लाट के बदले 25 लाख के भुगतान, लार एक्ट के तहत जमीन के साथ पर संपतियों पर भी ब्याज देने का मुद्दा प्रमुख रहा। सिंगरौली पुर्नस्थापना मंच के पदाधिकारियों ने 6 प्रमुख मांगो पर चर्चा करते हुए कोयला राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विस्थापन के बाद बसाहट नगर निगम क्षेत्र में ही होने, प्लाट के बदले 25 लाख के भुगतान, लार एक्ट के तहत जमीन के साथ पर संपतियों पर ब्याज देने, सीआईएल की लागू वार्षिकी योजना के तहत एवं कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य अनुषंगी इकाइर्यो की तरह सिंगरौली वासियों को भी एनसीडब्ल्यूए को आधार मानते हुए 21 हजार आजीवन एन्युटी राशि दिए जाने, विस्थापित परिवार के प्रत्येक सदस्य को वयस्क-अवयस्क को 25 लाख रुपये बिना उम्र एवं भेद भाव के दिया जाने सहित अन्य मांगो को शामिल किया। इस मंच के लोगों ने कोयला राज्य मंत्री से अपील की कि जब तक इन मुद्दों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक क्षेत्र में नापी नहीं कराई जाए। इस मौके पर एसपीएम के अध्यक्ष सतीश उत्पल, संजय प्रताप सिंह, शेखर सिंह, भूपेंद्र गर्ग, सुरेश गिरी, राजेश अग्रहरि अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं एसव्हीएम ने भी विस्थापन के बाद बसाहट नगर निगम क्षेत्र में करने, प्लाट के बदले 25 लाख के भुगतान, परिसंपतियों पर ब्याज देने, छोटे दुकानदारों को एनसीएल मुख्यालय के नजदीक दुकान बनाकर बिना शुल्क आवंटित करने अन्य मांगो पर चर्चा करते हुए ज्ञापन दिया। इस मौके पर राज्य मंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के साथ ही सिंगरौली विकास मंच के अध्यक्ष दधिलाल सिंह, वीरेन्द्र गोयल, ललित श्रीवास्तव, अभय तिवारी, प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे।

जिले के एक भी विस्थापन सुदृढ़ नही

जानकारी के अनुसार इसके पहले हुए विस्थापन के संबंध में मंत्री को अवगत कराया गया कि जितने भी विस्थापन हुए है। उसमें से एक भी विस्थापन सुदृढ़ रहने योग्य नही है। जिस पर कोयला राज्य मंत्री ने बात को संज्ञान में लिया और सकारात्मक बात के लिए दिल्ली मिलने का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि आज विस्थापन के मुद्दे को लेकर दोनों संगठनों ने कोयला राज्य मंत्री से अलग-अलग मुलाकात कर अपनी-अपनी बाते रखी है। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया गया कि कोल इंडिया एवं एनसीएल के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं को हल कराया जायेगा।

Next Post

केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा जेल प्रशासन : आप

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जेल प्रशासन मुख्यमंत्री की रिपोर्ट सार्वजनिक कर उनकी जिंदगी के […]

You May Like