आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज
नवभारत कंटगी बालाघाट
कटंगी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बासी में 20 वर्षीय युवक द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार का मामला 15 जुलाई को कटंगी थाने में आया बच्ची के माता-पिता द्वारा कंटगी थाने में बच्ची के साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बासी निवासी नवीन पिता धनलाल सोनवाने उम्र 20 वर्ष द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली कक्षा दूसरी की छात्रा 6 वर्ष की बच्ची
के साथ 14 जुलाई की शाम दुराचार किया गया नवीन ने जिस बच्ची के साथ दुराचार किया वह बच्ची उसे मामा कह कर पुकारा करती थी जिस वक्त बच्ची के साथ घटना घटी बच्ची के घर में कोई नहीं था बच्ची के माता-पिता कमाने के लिए नागपुर में निवास करते हैं बच्ची अपनी दादी के साथ गांव में रहती है बच्ची की दादी खेत के काम से खेत गई हुई थी उसके बाद जब वहां ए को बच्ची ने जो घटना घटी अपनी दादी को बताई दादी द्वारा बच्ची के माता-पिता को फोन किया गया उसके माता-पिता देर रात नागपुर से अपने गांव पहुंचे और 15 जुलाई को इस घटना की रिपोर्ट कंटगी थाने में दर्ज कराई गई वरिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन में कटंगी पुलिस द्वारा आरोपी नवीन सोनवाने के खिलाफ पास्को एक्ट और नए कानून के हिसाब से दुराचार की धारा 65 2 5 N 6 के तहत मामला कायम कर मामले की जांच की जा रही है