मुरैना,15 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में पड़ोसी की मोटरसायकल की टक्कर से घायल एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबाह कस्बे के जग्गापुरा रोड पर कल कुछ घरेलू सामान खरीदने निकली महिला शांतिबाई को उसी के पड़ोसी राजबीर राठौर की मोटरसायकल से टक्कर लग गई। महिला गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में लाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।