दर्जनभर कारों के तोड़ दिए शीशे

सुभाष नगर में नाबालिग बदमाशों का उपद्रव,
 
जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत सुभाष नगर में नाबालिग बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया। देर रात्रि करीब दर्जनभर कारों के शीशे तोड़ेे। सुबह जब वाहन मालिकों ने कारों को क्षतिग्रस्त देखा तो आक्रोश बढ़ गया। जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि सुभाष नगर में जन्मदिन पार्टी के दौरान शराबखोरी के लिए रूपए की मांग पूरी न होने पर दो नाबालिग लडक़ों ने कॉलोनी की 12 कारों में तोडफ़ोड़ करते हुए उनके शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने दोनों बालकों को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों ने  भाजपा पार्षद, मप्रा अनुसूचित जनजाति मोर्चा   सदस्य की कारों को भी तोडफ़ोड़ की है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरों में भी कैद हो गया है।

Next Post

ट्रकों में भिड़ंत, भडक़ी आग, चालक जिंदा जला, परिचालक़ झुलसा

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरेला थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा   जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत रितेश ढाबा के पास ट्रकों में हुई भिड़ंत हो गई आग भडक़ गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक […]

You May Like