नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं विजनरी लीडर हैं: शिवराज सिंह चौहान

रांची, (वार्ता) केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कोई मंत्री या नेता के रूप में नहीं आया हूं मैं भी आपका कार्यकर्ता हूं, हम यहां परिवार के भाव से बैठे हैं और भाजपा पार्टी नहीं पार्टी से आगे बढ़ाकर एक परिवार है।

झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी एवम केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने आज यहां खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान एवम विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब से मिलकर मेरी अंतर्रात्मा गदगद, मैं प्रसन्न हूं कि आप जैसे कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने आया हूं। वैसे मैं मंत्री नहीं हूं मैं तो मामा हूं बहनों का भैया हूं। मध्यप्रदेश में हर बहन यह मानती है कि यह मेरा भाई है,और भाई भी सौतेला नहीं सगा भाई।

एक रिश्ता आत्मीयता का एक बंधन स्नेह का, प्रेम का और आज उसी बंधन में आपको बांधने भी आया हूं

मामा का मतलब क्या होता है। “मामा में हैं दो मां”। जो अपने भांजे भांजियों से दो-दो मां के जितना प्यार की वो मामा।

कार्यकर्ता बहनों और भाइयों आइए आज सबसे पहले हम बधाई दें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को। 64 साल में पहली बार हुआ है। जब कोई राजनेता तीसरी बार लगातार बहुमत प्राप्त कर के प्रधानमंत्री बना हो। 1962 के बाद ये घटना नहीं हुई थी। यह ऐतिहासिक सफलता है। ये काम बड़ी सफलता नहीं है। और इसे सारी दुनिया चमत्कृत है। अभी मोदी जी अलग-अलग देशों में गए। चाहे रूस हो या ऑस्ट्रिया हो केवल मोदी-मोदी की गूंज थी। केवल भारत-भारत की गूंज थी।कांग्रेस को ऐसा लग रहा है कि 99 सीटें प्राप्त कर उनने बड़ा तीर मार लिया हो। राहुल जी को चिंदी मिल गई तो बजाज बन गए।

श्री चौहान ने कहा कि हमारी 243 और एनडीए के साथ 293 और जब अध्यक्ष के चुनाव की बारी आई तो पूरा इंडिया ब्लॉक कांग्रेस और उनके साथी मैदान छोड़कर भाग गए। उनको पता था कि बहुत बुरा हारेंगे। क्योंकि लोकसभा में संसद में भारी बहुमत नरेंद्र मोदी को प्राप्त हुआ है। लेकिन एक बात और नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं विजनरी लीडर हैं। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन एक बार ताली बजा दो हमारे बूथ अध्यक्षों के लिए भी।

Next Post

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में उमा भगवती मंदिर 34 साल बाद फिर से खुला

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 34 साल बाद प्राचीन मंदिर उमा भगवती के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिये गये। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शंगस तहसील के […]

You May Like