नाटो प्रमुख ने ट्रम्प पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

ब्रुसेल्स, 14 जुलाई (वार्ता) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासिचव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि लाेकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

श्री स्टोलटेनबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्री ट्रम्प पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास की घटना से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा,“नाटो सहयोगी हमारी स्वतंत्रता और मूल्यों की रक्षा के लिए एक साथ खड़े हैं।मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर हत्या के प्रयास से स्तब्ध हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं।”

श्री स्टोलटेनबर्ग ने कहा,“मैं इस हमले की निंदा करता हूं। हमारे लोकतंत्रों में राजनीतिक हिंसा का कोई स्थान नहीं है।”

श्री ट्रम्प पर शनिवार करीब सवा छह बजे पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। एक युवक (20) ने रैली स्थल से लगे एक मकान की छत से गोलीबारी की। एक गोली श्री ट्रम्प के दाहिए कान से लगकर गुजरी। घटना के बाद वह पोडियम पर झुक गये और अंगरक्षकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। सिक्रेट सर्विस एजेंट ने हमलावर को मार गिराया।

पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने घर पर हैं। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं विद्यार्थी हेतु बस सेवा का शुभारंभ किया

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पीजी कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया उप मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बस में सवारी की मंदसौर 14 जुलाई. मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा […]

You May Like