*सुधीर शर्मा/मंदसौर।*
मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। शराबी पति के उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके चारों बच्चों की मौत हो गई।
महिला की पहचान 40 वर्षीय सुगना बाई, पति रोड सिंह बंजारा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल थे। ग्रामीणों ने सूचित किया कि सुगना बाई का पति, रोड सिंह बंजारा, शराब के नशे में अक्सर उससे मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 100 डायल पुलिस और गांववालों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि शनिवार रात सुगना बाई आंगनवाड़ी भवन में रुकी थी और रविवार सुबह उसने यह कठोर कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और महिला को न्याय दिलाने के प्रयास में जुटी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और समाज में घरेलू हिंसा के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।