शराबी पति के उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी, चारों बच्चों की मौत

*सुधीर शर्मा/मंदसौर।*

मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। शराबी पति के उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके चारों बच्चों की मौत हो गई।

 

महिला की पहचान 40 वर्षीय सुगना बाई, पति रोड सिंह बंजारा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल थे। ग्रामीणों ने सूचित किया कि सुगना बाई का पति, रोड सिंह बंजारा, शराब के नशे में अक्सर उससे मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 100 डायल पुलिस और गांववालों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि शनिवार रात सुगना बाई आंगनवाड़ी भवन में रुकी थी और रविवार सुबह उसने यह कठोर कदम उठाया।

 

फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और महिला को न्याय दिलाने के प्रयास में जुटी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और समाज में घरेलू हिंसा के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।

Next Post

नाटो प्रमुख ने ट्रम्प पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ब्रुसेल्स, 14 जुलाई (वार्ता) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासिचव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि लाेकतंत्र में हिंसा का […]

You May Like