इंदौर, 14 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर में पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शिरकत कर पौधारोपण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ उपस्थित रहे।
श्री शाह ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर इसके बाद अपनी माता की स्मृति में पौधा लगाया। उनके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भी इस अभियान में शिरकत कर मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।
इंदौर में आज एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाने का कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है। श्री शाह इसी वृहद कार्यक्रम में शामिल हुए।