बदमाशों ने बमबाजी कर फैलाई दहशत

जबलपुर: सिविल लाईन थाना अंतर्गत  पचपेढ़ी इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक के घर में बमबाजी कर दहशत फैला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि  पचपेढ़ी निवासी कृष्णकांत रजक की मार्शल पॉल से रंजिश है। इसी मामले को लेकर दो बदमाशों ने कृष्णकांत के घर पर बमबाजी की। एक के बाद एक तीन सुअरमार बम पटक दिए इनमें से दो बम फट गए थे। सूचना पर पहुंची   पुलिस ने मौके से दो फटे हुए और एक जिंदा सुअरमार बम जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Next Post

ओवरलोड ट्रकों पर पुलिस कार्रवाई

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: ट्रक क्षमता से अधिक माल लादकर ले जाने वाले वाहनों के ऊपर गोसलपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तीन हाइवा ट्रकों […]

You May Like