सिंगरौली :जियावन पुलिस ने 10 वर्षो से फरार एक्सीडेंट के इनामी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।जियावन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 वर्षों से फ रार इनामी वारंटी हनीफ मोहम्मद पिता अजीत मोहम्मद निवासी बगदरा जिसके खिलाफ थाने में धारा 279, 337, 427 भादवि के तहत मामला दर्ज था। जो 10 वर्षो से फ रार चल रहा था.
जिसे जियावन पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी । मुखवीरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने फ रार इनामी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफ लता हासिल की है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक उत्तम सिंह, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक गौतम की भूमिका सराहनीय रही है।