सिंगरौली :कोतवाली थाना क्षेत्र बैढ़न के हर्रई गांव में गायत्री मंदिर के पास एक दस वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बताया जाता है कि बालक गुरूवार की शाम पांच बजे शाम से घर से गायब था। घर से लापता बालक का शव शुक्रवार की सुबह देखा गया जिसके शरीर पर चोट के निशान मौजूद हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे से ही राजेश पुत्र अभय शाह 10 वर्ष घर से लापता था। शुक्रवार की सुबह जब खेत में पड़े बच्चे की शव इलाके के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
शरीर पर चोट के निशान और लाश की स्थिति देखकर पुलिस को भी हत्या की आशंका है। 10 वर्षीय बालक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर जिले के पुलिस कप्तान सहित पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा।