झाबुआ: शहर में बड़ी संख्या में चमगादड़ों के मरने से लोग दहशत में आ गए हैं। मर चुके चमगादड़ों की सडऩ से आसपास के रहवासियों को इसकी बदबू से भय का वातावरण दिखाई देने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सर्किट हाउस क्षेत्र में बड़ी संख्या में चमगादड़ों के मरने का क्रम बना हुआ है, जिससे सर्किट हाउस के आसपास में रह रहे रहवासी इन चमगादड़ों के मरने का कारण करण भई व्याप्त हो रहा गया है।
उनका मानना है कि यदि इनकी बड़ी संख्या में मौतें हो रही है तो इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। क्योकि हो सकता है कहीं इसकी चपेट में कोई ना आ जाए। उसके पूर्व प्रशासन को इस दिशा में त्वरीत कदम उठाते हुए पशु चिकित्सकों की टीम को वहां भेजना चाहिए ताकि वे हो रही मौतों की हकीकत जाने और लोगों में व्याप्त भय को दूर किया जा सके।