ग्वालियर: लायंस आफ ग्वालियर का सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम 13 जुलाई को कैंसर चिकित्सालय के परिसर में रीजन चेयरपर्सन लायन अनुपम तिवारी, अजय चोपड़ा, रुचिता गोयल, मीनाक्षी गोयल और लायन रानी अग्रवाल, डॉक्टर बीआर श्रीवास्तव, असिस्टेंट गवर्नर लायन श्रेयांश जैन की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम में 101 पौधों का रोपण जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्र उच्चारण के साथ होगा। सभी क्लब के सदस्य पौधों को आरोपित करेंगे। साथ ही उन्हें वृक्ष मित्र की उपाधि भी देंगे।