सतना :मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रातः 10.10 बजे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मात्र एक चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय सेवायें दी जा रही है जबकि स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में 4 चिकित्सक कार्यरत है। इस दौरान अनुपस्थित पाये गये 3 चिकित्सक सहित 15 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी विंग में अत्यधिक गंदगी, बायोमेडीकल वेस्ट, प्रबंधन व्यवस्थित नहीं पाये जाने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कई दिनों से साफ-सफाई नहीं की गई है। इसी प्रकार भर्ती मरीजों डाइट प्रोटोकॉल अनुसार नहीं प्रदान किया जा रहा है। मरीजों से चर्चा करने पर मरीजों द्वारा बताया गया कि बाजार से खाद्य सामग्री स्वयं खरीद कर उपयोग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में पाई गई कमियों को दो दिवस में दूर करने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी की गई नोटिस में अनुपस्थित पाये गये शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप निगम, मेडीकल आफीसर डॉ. एसएन प्रसाद, नर्सिंग आफीसर शालिनी सिंह, सविता नाग, फार्मासिस्ट गंगा शरण सेन, एसएचसी शोभिता दहायत, पुष्पा कोरी, एएनएम अर्चना मिश्रा, शशिकला प्रजापति, डीईओ देवेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल देव, एफडी पूर्णिमा द्विवेदी, लेखापाल सीपी मिश्रा तथा एफएचडब्ल्यू रंजना सिंह के शामिल है।